प्राचार्य का संदेश

मुझे बहुत प्रसन्नता और गर्व हो रहा है कि हमारी स्वर्ण जंयतीं पत्रिका ”सूवेनियर“ प्रकाषित हो गई है। जिसका हमारे छात्रों षिक्षकों और हमारे सभी शुभचितंकों का अथक प्रयासों का परिणाम अब सबके समक्ष है। इस पत्रिका में जीवन के रंगों को कथा, काव्य, स्मृतियों मोतियों से पिरोया गया है और हमारी स्वर्ण जंयती के उपलक्ष मं यह एक अदभूत उपहार है।
मैं तहे दिल ये सभी का धन्यवाद करता हूँ। जिनके सहयोग के बिना यह कार्य कभी साकार नही होता। मुझे पूर्ण विष्वास है कि यह पत्रिका हमारे विद्यालय का मील का पत्थर साबित होगी और हमारे गौरवपूर्ण इतिहास साहित्य और शिक्षा का प्रतिबिम्ब पाठकों के समक्ष प्रस्तुत करने में कामयाब होगी।
सभी के एक बार फिर धन्यवाद और शुभकामनाऐं।
सांगपो रिंजिं