केन्द्रीय तिब्बती विद्यालय डलहौजी के 50 वर्ष हाने के अवसर पर भव्य स्वर्ण जंयती समारोह 27 से 30 अप्रैल 2013 को आयोजित किया गया थां इस आयोजन में परम पावन दलाई लामा मुख्य अतिथि थे। उन्हानें इस अवसर पर प्रकाषित पत्रिका का अनावरण किया।

इस अवसर पर परम पावन दलाईलामा को स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गयें

समारोह में छात्रों द्वारा नृत्य ओर गीत का कार्यक्रम हुआ तिब्बती कला संस्थान के सदस्यों ने बहुत सुन्दर और कलात्मक प्रदर्षन किया।

समारोह में भारी जनमानस थें जिन्होंने इस यादगार समारोह का भरपूर आंनन्द लिया।

प्रधानाचार्य श्री पी.के. सिंह ने छात्रों, स्टाफ सदस्यों, स्वर्ण जयंती समिति के सदस्यों और महामहिम का धन्यवाद किया। समारोह के अंत में छात्रों की मुलाकात और वार्तालाप परमपावन दलाई लामा से हुई।